Advertisement
चाइनीज लाइट से नहीं, मिट्टी के दीये से जगमगायेंगे गांव
दीपावली : लातेहार के लोग करेंगे चाइनीज सामानों का बहिष्कार पिछले वर्षों की तुलना में कुम्हारों को बेहतर व्यापार की उम्मीद लातेहार : दीपावली का लोगों में खासा उत्साह है. लोग अपने घरों की साफ-सफाई और उसे सजाने में लग गये हैं. वहीं रोशनी के इस त्योहार में चाइनीज लाइटों ने पूरे मार्केट में अपना […]
दीपावली : लातेहार के लोग करेंगे चाइनीज सामानों का बहिष्कार
पिछले वर्षों की तुलना में कुम्हारों को बेहतर व्यापार की उम्मीद
लातेहार : दीपावली का लोगों में खासा उत्साह है. लोग अपने घरों की साफ-सफाई और उसे सजाने में लग गये हैं. वहीं रोशनी के इस त्योहार में चाइनीज लाइटों ने पूरे मार्केट में अपना कब्जा कर रखा है.
लेकिन लातेहारवासियों ने इस बार चाइनीज लाइट के बजाये दीये जलाने का संकल्प लिया है. जिले के युवा इस बार चाइनीज सामानों से परहेज के मूड में हैं. उनका कहना है कि उनके पैसे देश में ही रहे, इसके लिए वे दीये जलायेंगे. दूसरी ओर कुम्हार भी दीपावली को लेकर इस बार उत्साहित दिख रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे पिछले वर्षों की तुलना में अधिक रुपये का व्यापार करेंगे. इसलिए वे अपने काम में जोर सोर से लग गये हैं.
गुरुद्वारा रोड निवासी गिरजा कुम्हार एवं सूरज कुम्हार कहते हैं कि बाप-दादा के जमाने से यह उनका पेशा रहा है. लेकिन अब इस धंधे में उतनी जान नहीं रही. मजदूरी तक नहीं निकल पाती है.
चायना लाइट ने कमर ही तोड़ दी है. हमारे कई रिश्तेदारों ने तो यह काम बंद कर दिया. लेकिन इस बार उम्मीद है कि लोग चाइनीज सामानों का बहिष्कार करेंगे. चाइनीज लाइट के बजाये दीये खरीद कर जलायेंगे. इसलिए वे जोर सोर से दीये बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement