राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को प्रखंडों में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर लातेहार, चंदवा, बरवाडीह, मनिका में विशेष ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने स्वच्छता को जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया. कई जगहों पर सफाई अभियान भी चलाया गया. रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया
परसाही पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन
लातेहार :उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामसभा में बड़ी शक्ति निहित है. ग्रामसभा की शक्तिओं का अतिक्रमण कोई भी नहीं कर सकता है. उपायुक्त श्री गुप्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सदर प्रखंड के परसाही पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में स्वराज से सुराज तक कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष ग्राम सभा को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त श्री गुप्ता ने फर्जी ग्राम सभा कराने वालों पर सख्त कार्रवाई करने बात कही.
उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि जिस महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा गांव में 100 से अधिक शौचालय बनाये जायेंगे, उन्हें पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया जायेगा. उन्होंने परसही को आदर्श पंचायत बनाने की घोषणा की. इससे पहले उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने ग्रामसभा के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में ऐसी योजनाओं का चयन करें जो जनोपयोगी हो. मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि जब तक हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करेंगे, सुराज नहीं आयेगा.
पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने भी ग्रामसभा की महत्ता से लोगों को अवगत कराया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह, पंचायत समिति सदस्य कुलेश्वर उरांव, मुखिया गुजर उरांव के अलावा ग्रामीण बलराम सिंह, अनिता देवी व सुनीता देवी ने भी संबोधित किया. उपायुक्त श्री गुप्ता ने मौके पर स्वच्छता शपथ दिलवायी. मौके पर निदेशक डीआरडीए संजय कुमार भगत, जिला योजना पदाधिकारी एनके झा, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, सिविल सर्जन राजेश्वर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद, प्रधानाध्यापक ज्योति चौधरी, अजरुन लकड़ा आदि उपस्थित थे.