बालूमाथ : लातेहार एसपी माइकल राज एस के निर्देश पर सोमवार की मध्य रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस ने थाना क्षेत्र के झाबर ग्राम के समीप अवैध कोयला लदे दो 12 चक्का ट्रक (नंबर जेएच19ए 3790 व जेएच19ए 4248) जब्त किया. थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि ट्रक पर हेरहंज थाना क्षेत्र के घुटाम ग्राम से अवैध उत्खनन किया हुआ कोयला लदा था.
ट्रक अनिल कुमार यादव (सेरनदाग, हेरहंज) एवं केवल महतो (बालुपंडुका, लातेहार) का है. पुलिस ने दोनों ट्रक के मालिक व चालकों पर प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी के अनुसार दोनों ट्रक पर करीब 40 टन कोयला लदा था. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन एवं इसकी तस्करी करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा. अवैध उत्खनन क्षेत्र चिह्न्ति कर लिया गया है. शीघ्र ही छापामारी अभियान चला कर कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि इन दिनों हेरहंज थाना क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन व तस्करी जोरों पर है.