Advertisement
सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर नियमित लगाया जाये: बीडीओ
बरवाडीह : प्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूरे प्रखंड में डायरिया व मलेरिया बीमारी का प्रकोप फैलने की शिकायत करते हुए सदस्यों ने चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की. इस पर बीडीओ संजय कुमार ने चिकित्सा प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि प्रखंड […]
बरवाडीह : प्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूरे प्रखंड में डायरिया व मलेरिया बीमारी का प्रकोप फैलने की शिकायत करते हुए सदस्यों ने चिकित्सा शिविर लगाने की मांग की. इस पर बीडीओ संजय कुमार ने चिकित्सा प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि प्रखंड के सुदूर पंचायतों में नियमित चिकित्सा शिविर लगाकर पीड़ित लोगों का इलाज करें. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने की व संचालन बीडीओ संजय कुमार ने किया. बैठक में जेएसएस अजय पांडेय ने 21 जुलाई को पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये सवालों व उसमें हुई प्रगति के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी. बैठक में पंसस मंसूर आलम, ईश्वरी सिंह ने खराब चापानल को अविलंब मरम्मत करवाने की मांग की.
बीडीओ ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता को सभी पंचायतों के खराब चापानलों की मरम्मत जल्द से जल्द कराते हुए कराते हुए अगली बैठक में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार, नंद किशोर राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement