13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआरडीसी को जांच का निर्देश

लातेहार : समाहरणालय में शुक्रवार को डीसी प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीसी ने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान का निर्देश दिया. छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुचिला निवासी बिंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि डैम बनाने में 14 एकड़ जमीन ली गयी है, […]

लातेहार : समाहरणालय में शुक्रवार को डीसी प्रमोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीसी ने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान का निर्देश दिया.
छिपादोहर थाना क्षेत्र के कुचिला निवासी बिंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि डैम बनाने में 14 एकड़ जमीन ली गयी है, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. उपायुक्त ने इस संबंध में भूमि सुधार उप समाहर्ता को जांच का निर्देश दिया. बालूमाथ प्रखंड के डेंबू निवासी कालिचरण यादव ने न्यायालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा दी गयी जमीन की मालगुजारी रसीद कटवाने की गुहार लगायी. सदर प्रखंड डुरूआ निवासी मुमताज अहमद ने नगर पंचायत द्वारा अनुमोदन के बाद भी ग्रामीण बैंक द्वारा लोन नहीं देने की शिकायत उपायुक्त से की.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने एलडीएम और शाखा प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिया. सदर प्रखंड की हेसला निवासी सहियाझोली देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को सही तरीके से पोषाहार वितरण कराने की मांग की. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि सोनामनी देवी की मानसिक स्थिति खराब थी. मायके जाने के दाैरान एनएच पर उसका प्रसव हो गया और इसमें हमें बरखास्त कर दिया गया.
कहा कि सोनामनी की लापरवाही के कारण हमें बरखास्त किया गया. उन्होंने पुन: सहिया बनाने की मांग करते हुए पुन: ऐसी गलती नहीं होने की बात कही. मनिका थाना क्षेत्र के जालिम के ग्रामीणों ने लगभग 250 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर गांव में तजिया स्थल की भूमि को अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप स्थानीय लोगों पर लगाया. उपायुक्त ने एसडीओ को मामले की जांच का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि गलत तरीके से कब्जा करनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीपीआरओ शिवनदंन बड़ाइक व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें