लातेहार : अनुसचिवीय कर्मचारी (समाहरणालय संवर्ग) संघ की हड़ताल 14 वें दिन भी जारी रही. समाहरणालय के समक्ष धरना में संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष अरुण कुमार गहलौत ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. सरकार अगर मांगों को पूरा नहीं करती है, तो संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा.
अध्यक्ष रामनंदन सिंह ने कहा कि सरकार बार-बार उच्चस्तरीय समिति बना कर मांगों पर विचार करने का आश्वासन देती रही, लेकिन विगत एक वर्ष में समिति का गठन तक नहीं किया जा सका. सरकार कर्मचारियों को बरगलाने का काम कर रही है. सचिव अरविंद कुमार ने कहा कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण कर्मचारियों को हड़ताल का रुख करना पड़ा. सह सचिव राजीव रंजन कुमार ने कहा कि संघ की मांग जायज है और उसे हर हाल में सरकार को मानना होगा. शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारी विरोधी है.
कर्मचारियों के हित के बारे में नहीं सोचती है. मौके पर अवधेश सिंह, क्लेमेंट तिर्की, पंकज शाहदेव, अल्फ्रेड, मृत्युंजय सिंह, अहतर खां, विपिन किशोर एक्का, प्रभुदास कुजूर, सुरजा कुजूर, कंचन सिंह, सच्चिदानंद राम आदि उपस्थित थे.