14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल उपाधीक्षक पर मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं देने का आरोप

राजस्व कर्मचारी पर दाखिल खारिज के लिए परेशान करने का आरोप लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. जनता दरबार में सदर प्रखंड के गुरगू निवासी […]

राजस्व कर्मचारी पर दाखिल खारिज के लिए परेशान करने का आरोप

लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. जनता दरबार में सदर प्रखंड के गुरगू निवासी मो अलीमुद्दीन सिद्दीकी ने अस्पताल उपाधीक्षक पर मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने दूरभाष से सिविल सर्जन को मृत्यु प्रमाण पत्र अविलंब निर्गत करने का निर्देश दिया.

बरवाडीह के चुंगरू निवासी निरंजन साव ने बकरी की मौत पर मुआवजा की मांग की. छिपादोहर थाना क्षेत्र के चुंगुआ निवासी निरंजन साव ने वर्ष 2010 के फसल बीमा के लिये निर्गत किये गये चेक की तिथि समाप्त हो जाने के बाद पुन: चेक देने में परेशान करने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को पुन: चेक निर्गत करने का निर्देश दिया.

बारियातू प्रखंड मुख्यालय निवासी लबीमा देवी ने खरीद बिक्री जमीन को दाखिल खारिज कराने संबंधित आवेदन दिया. चंदवा प्रखंड के रेंची निवासी जीतू उरांव ने राजस्व कर्मचारी पर दाखिल खारिज के लिये परेशान करने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने चंदवा अंचलाधिकारी को जांच कराने का निर्देश दिया. लातेहार के कुमंडीह निवासी तेतन लोहरा ने विगत तीन वर्षों से वेतन का भुगतान नहीं होने की शिकायत उपायुक्त से की. बरवाडीह प्रखंड के कल्याणपुर निवासी अलोक रवि ने जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन दिया. बरवाडीह प्रखंड के रोजगार सेवकों ने सड़क हादसे की शिकार किरण गिद के परिजन को सहयोग दिलाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें