19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण का लाभ उठायें : मुख्य प्रबंधक

लातेहार : भारतीय स्टेट बैंक, लातेहार के मुख्य प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की. भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में वस्त्र निर्माण को लेकर आयोजित 21 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से […]

लातेहार : भारतीय स्टेट बैंक, लातेहार के मुख्य प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण का लाभ उठाने की अपील की. भारतीय स्टेट बैंक के ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में वस्त्र निर्माण को लेकर आयोजित 21 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से कार्य में कुशलता आती है. उन्होंने प्रशिक्षणर्थियों को उद्यमी बनने एवं बैंकों से वित्तीय सहायता लेने की अपील की.

मौके पर आइडीबीआइ के लातेहार शाखा प्रबंधक पी तिवारी ने कहा कि बैंक हमेशा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को ऋण देने को तैयार है. संस्थान के निदेशक महेंद्र दास ने बताया कि 18 से 45 आयु वर्ग के युवक व युवतियों को प्रशिक्षण दे कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अगस्त 2011 से अब तक कुल 69 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 2062 युवक व युवतियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मौके पर संकाय पिंकू कुमार दुबे, पी सोनी व सरिता देवी के अलावा रश्मि प्रिया, सोनी देवी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें