Advertisement
लातेहार से सीएम को भेजे जायेंगे पांच लाख पोस्टकार्ड
लातेहार : आजसू पार्टी ने सरकार के स्थानीय नीति के विरोध में पोस्टकार्ड अभियान चलाया है. यह जानकारी आजसू के केंद्रीय सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव ने दी. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देश पर पोस्टकार्ड अभियान में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर स्थानीय नीति में संशोधन करने की मांग की […]
लातेहार : आजसू पार्टी ने सरकार के स्थानीय नीति के विरोध में पोस्टकार्ड अभियान चलाया है. यह जानकारी आजसू के केंद्रीय सदस्य अखिलेश श्रीवास्तव ने दी. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के निर्देश पर पोस्टकार्ड अभियान में मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख कर स्थानीय नीति में संशोधन करने की मांग की जा रही है. लातेहार जिले से पांच लाख पोस्टकार्ड डाकघर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे जायेंगे. लातेहार में इस अभियान का प्रारंभ लातेहार प्रखंड के भूसूर, मनिका के जेरुआ, बरवाडीह के केचकी, हेरहंज के हेरहंज, बालूमाथ के मकईयाटांड़ व बारियातू के साल्वे से की गयी है.
इस अभियान की सफलता के लिए जिले के सभी प्रखंडों में प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. हेरहंज में सचिन जायसवाल, जीतेंद्र यादव, बारियातू में संतोष कुमार, अरुण उरांव, बालूमाथ में पंकज यादव, टींकू कुमार, संदीप कुमार, मनिका में उमेश सिंह, दशरथ सिंह, सुदेश्वर सिंह, लातेहार में आर्सेन तिर्की, अजीत कुमार, विजय पांडेय, बरवाडीह में मुरली प्रसाद, विनय कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद को प्रभारी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement