Advertisement
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
बेतला : बेतला आने वाले सैलानी अब सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे. सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर बेतला पार्क परिसर सहित आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. बेतला पार्क के मुख्य द्वार पर भी कैमरे लगाये गये हैं, ताकि पार्क में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके. वन विभाग द्वारा […]
बेतला : बेतला आने वाले सैलानी अब सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेंगे. सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर बेतला पार्क परिसर सहित आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. बेतला पार्क के मुख्य द्वार पर भी कैमरे लगाये गये हैं, ताकि पार्क में प्रवेश करने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके. वन विभाग द्वारा बेतला आने वाले सैलानियों को विशेष सुरक्षा देने के उद्देश्य से कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया.
ऐसी शिकायत मिल रही थी कि पार्क में वैसे वाहन भी प्रवेश कर जाते हैं, जिनका प्रवेश वर्जित है. साथ ही वैसे वाहन भी पार्क में घुस जाते थे, जिस पर ओवरलोडिंग होती थी. बेतला स्थित रेंजर कार्यालय, कार पार्क, कैंटीन, रिसेप्शन आदि जगहों पर कैमरे लगाये गये हैं. जहां ज्यादा भीड़ होती है, वैसी जगहों पर विशेष रूप से कैमरे लगाये जा रहे हैं. 12 सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. यदि किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो कैमरे द्वारा ली गयी फुटेज की जांच करायी जायेगी.
असामाजिक तत्वों पर लग सकेगी रोक : डीएफओ
पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के डीएफओ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि बेतला के सभी गतिविधियों की जानकारी उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचे, इसका प्रयास किया जा रहा है. लोगों की शिकायत रहती थी कि कई लोग पार्क में इंट्री कराये बगैर प्रवेश कर जाते हैं.
वाहनों में ओवरलोडिंग होती है. साथ ही लोग जंगल से कई समान भी लेकर बाहर आ जाते हैं. वैसे लोगों पर नजर इस कैमरे के माध्यम से रखी जायेगी. हालांकि अभी बेतला में नो इंट्री है. एक जुलाई से तीन माह के लिए नो इंट्री लगा दी गयी है. एक अक्टूबर को पार्क पर्यटकों के लिए खोला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement