Advertisement
हर हर महादेव से गूंजे शिवालय
लातेहार : श्रवण माह की दूसरी सोमवारी पर शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. अहले सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं अपने व परिवार के सुख शांति की कामना की. शहर के बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्रात: […]
लातेहार : श्रवण माह की दूसरी सोमवारी पर शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. अहले सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया एवं अपने व परिवार के सुख शांति की कामना की. शहर के बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्रात: से ही श्रद्धालुओं की कतार लगने लगी थी.
काफी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि तकरीबन पांच हजार लोगों ने मंदिर में जलाभिषेक किया. इसके अलावा सोमेश्वर शिव मंदिर लघु सिंचाई विभाग, जुबली चौक, बिजली आफिस व मंडल कारा स्थित शिव मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. रेलवे स्टेशन स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर में भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.
बरवाडीह : प्रखंड के सभी शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर शिव की आराधना की. पहाड़ी शिव मंदिर में सुबह से ही भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे. पहाड़ी शिव मंदिर में मुख्य पुजारी गिरधारी मिश्र व बलू मिश्रा ने पूजा अर्चना करायी व प्रसाद का वितरण किया. प्रखंड के बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर, लाभर शिव मंदिर, मंडल शिव मंदिर, छिपादोहर शिव मंदिर, सरईडीह शिव मंदिर, कुटमू शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ रही.
बालूमाथ : महावीर मंदिर बालूमाथ, शिव मंदिर बालूमाथ, शिव मंदिर ब्लॉक, शिव मंदिर टमटमटोला समेत कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही महिलाओं ने विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की. प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. बालूमाथ महावीर मंदिर में देवाशीष मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement