Advertisement
स्तनपान से स्वस्थ रहता है जच्चा-बच्चा
कार्यशाला में पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों ने लिया भाग लातेहार : यूनिसेफ झारखंड की राज्य इकाई द्वारा समाहरणालय के सभागार में मातृत्व सुरक्षा कार्यक्रम विषयक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें यूनिसेफ के मनीष कुमार, आरिफ हुसैन, दयावंती बाड़ा, भुवन भास्कर आदि ने उपस्थित पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों को मातृत्व […]
कार्यशाला में पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों ने लिया भाग
लातेहार : यूनिसेफ झारखंड की राज्य इकाई द्वारा समाहरणालय के सभागार में मातृत्व सुरक्षा कार्यक्रम विषयक पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें यूनिसेफ के मनीष कुमार, आरिफ हुसैन, दयावंती बाड़ा, भुवन भास्कर आदि ने उपस्थित पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों को मातृत्व सुरक्षा की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने से जच्चा व बच्चा दोनों को फायदा होता है. शिशु को स्तनपान कराने की दिशा में पहल करने के लिए कई कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं. सहिया व आंगनबाड़ी सहायिकाओं को मातृत्व सुरक्षा के उपायों के अवगत कराया जा रहा है. उन्हें बढ़ चढ़ कर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करने की जरूरत है.
कार्यशाला में जिला परिषद के चेयरमैन सुनीता देवी, वाइस चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद साहु, सिविल सर्जन राज कुमार बेक, डॉ एसपी शर्मा, जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, विनोद उरांव, आशा देवी, लातेहार प्रखंड अशोक सिंह व संजीव सिन्हा समेत बड़ी संख्या में पंचायती राज के जन प्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. कार्यशाला में गभवर्ती महिलाओं की सुरक्षा, ममता वाहन सहित कई विषयों की जानकारी चलचित्रों के माध्यम से दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement