बरवाडीह : थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने बरवाडीह थाना कांड संख्या 31/13 के दो फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. दहेज प्रताड़ना कांड के आरोपी हारू उरांव (पिता स्व लालजी उरांव), व अमृत उरांव (पिता हारू उरांव) को बरवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को लातेहार जेल भेजा गया है. प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश : बरवाडीह. बरवाडीह बीडीओ सह सीओ प्रमोद दास ने प्रखंड के चुंगरू पंचायत सेवक वितलेश्वर नाथ शहदेव व रोजगार सेवक सुरेंद्र कुमार के साथ गांव के लोगों द्वारा मारपीट की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार 20 जनवरी को चुंगरू गांव में पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ गांव के अजय प्रसाद व अन्य लोगों ने मारपीट की थी. इसकी जानकारी पंचायत सेवक ने बीडीओ को देते हुए आवश्यक कारवाई की मांग किया था. पंचायत सेवक की मांग पर बीडीओ ने ग्रामीण अजय प्रसाद व अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु बरवाडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.