लातेहार : लातेहार के नये पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस ने योगदान के उपरांत उपायुक्त आराधना पटनायक से औपचारिक मुलाकात की. इसके बाद अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में आपराधिक एवं उग्रवादी गतिविधियों को नियंत्रित करना उनकी पहली प्राथमिकता है. जिले के हर नागरिक को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे.
जिले वासी किसी भी गोपनीय खबर को उन्हें किसी भी वक्त दे सकते हैं. खबर देनेवाले की पहचान गोपनीय रखते हुए उनकी सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. एसपी ने कहा कि जिले की भौगोलिक बनावट का लाभ उग्रवादियों को मिलता है.
ऐसे स्थानों को चिह्न्ति कर सीधी कार्रवाई करेंगे, ताकि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहे. उन्होंने कहा कि थाना स्तर की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु व्यवस्था थाना परिसर में ही की जायेगी. एसपी श्री राज ने अपने कार्यालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया.