लातेहार : झारखंड विकास संघर्ष समिति, लातेहार के जिला संयोजक रवि कुमार डे ने कहा निजी विद्यालयों द्वारा अभिभावकों का लगातार शोषण किया जा रहा है. निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ सोमवार को समिति ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. श्री डे ने कहा सरकार के निर्देशों के बावजूद जिला प्रशासन निजी विद्यालयों को नियंत्रित करने में असफल साबित हो रहा है.
सरकार ने री-एडमिशन के नाम पर शुल्क नहीं लेने का निर्देश जारी किया है. बावजूद इसके निजी विद्यालयों द्वारा मोटी रकम ली जा रही है. मौके पर मुरली प्रसाद ने कहा कि निजी विद्यालयों में स्कूल ड्रेस, किताब-कॉपी से लेकर टाई और बैज तक ऊंची कीमत पर बेची जा रही है.
कई विद्यालयों ने शहर के प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर लिया है और वहीं से स्कूल ड्रेस व किताब कॉपी खरीदने का निर्देश छात्रों के अभिभावकों को देते हैं. समिति के वरीय संरक्षक रामयश पाठक ने कहा कि राज्य की रघुवर दास सरकार निजी विद्यालयों को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रही है. निजी विद्यालय में शिक्षा का अधिकार कानून का पालन नहीं किया जा रहा है. धरना को अजय कुमार चौधरी, सत्येंद्र यादव, संजय सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त, लातेहार को सौंपा गया.