14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन आर्मी ने तीन ट्रकों को फूंका

महुआडांड़ (लातेहार) : लातेहार जिला से सटे टुटुआपानी के कदम सड़क पर ग्रीन आर्मी नामक संगठन के सशस्त्र वर्दीधारियों ने तीन ट्रक को आग के हवाले कर दिया. दो ट्रक में बॉक्साइट लदा था. जलाये गये ट्रकों का नंबर जेएच 08 सी-7112, जेएच 08ए-4064 व जेएच02 सी-8055 है. घटनास्थल पर संगठन द्वारा एक परचा छोड़ […]

महुआडांड़ (लातेहार) : लातेहार जिला से सटे टुटुआपानी के कदम सड़क पर ग्रीन आर्मी नामक संगठन के सशस्त्र वर्दीधारियों ने तीन ट्रक को आग के हवाले कर दिया. दो ट्रक में बॉक्साइट लदा था.

जलाये गये ट्रकों का नंबर जेएच 08 सी-7112, जेएच 08ए-4064 व जेएच02 सी-8055 है. घटनास्थल पर संगठन द्वारा एक परचा छोड़ कर डुंबरपाट (गुरदरी), कोजाम व अमटीपानी में उत्खनन कर रही कंपनियों को क्षेत्र से खनन नहीं करने की चेतावनी दी गयी है. परचा में कहा गया है कि माओवादियों के साथ मिल कर झारखंड के खनिजों को लूटा जा रहा है.

यह भी कहा गया है कि यह दूसरी चेतावनी है. अगर इसके बाद भी उत्खनन कार्य नहीं रोका गया, तो कार्रवाई की जायेगी. परचे में प्रेषक ग्रीन जी ने मोबाइल नंबर 986624957 पर संपर्क करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें