11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण कर कार्रवाई करें

शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर शिकायतों का निबटारा किया गया. जनता दरबार में 35 मामलों की सुनवाई हुई. लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में डीसी रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतों को सुना. उसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. बालूमाथ […]

शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर शिकायतों का निबटारा किया गया. जनता दरबार में 35 मामलों की सुनवाई हुई.
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में डीसी रविशंकर शुक्ला ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतों को सुना. उसके त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. बालूमाथ प्रखंड के मनोज कुमार ने फरवरी 2012 में माओवादियों द्वारा उनके पिता रामु साव की हत्या के एवज में अनुकंपा की नौकरी एवं अन्य सरकारी लाभ देने की गुहार डीसी से लगायी.
लातेहार के मुरूप ग्राम निवासी देवमनी यादव ने लातेहार लैंपस में धान विक्रय के लिए दो माह पूर्व निबंधन कराने के बावजूद अब तक लैंपस द्वारा धान क्रय नहीं करने की शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले बिचौलियों का धान क्रय किया जाता है बाद में अन्य लोगों का. डीसी ने लातेहार एसडीओ को औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग में कार्यरत कंप्यूटर अॉपरेटर मनोज कुमार प्रवीण आैर अली अख्तर ने जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रावधानों की अनदेखी कर दैनिक आधार पर भुगतान करने की शिकायत डीसी से की. डीसी ने तत्काल डीएसइ को नियमानुसार मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंदवा लातेहार में कार्यरत कंप्यूटर अॉपरेटर ए राम ने गलत तरीके से नये अॉपरेटर भरती करने की शिकायत की.
ग्राम सासंग निवासी रवींद्र यादव ने नरेगा के तहत वर्ष 2011 में पूर्ण कूप निर्माण में 29000 रुपये का भुगतान नहीं होने की शिकायत की. डीसी ने उप विकास आयुक्त को मामले की जांच कर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. छिपादोहर के ग्राम मनातू निवासी रामजीत सिंह ने कहा कि उनका पुत्र संकलेश सिंह को डीसी की जनता दरबार में रोड निर्माण में अनियमितता की शिकायत की थी. उसके बाद वहां के पूर्व मुखिया बसंत नारायण सिंह द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
डीसी ने पुलिस अधीक्षक को आरोपी पर कार्रवाई करने आैर डीडीसी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में 35 मामलों की सुनवाई की गयी. डीसी श्री शुक्ला ने जन समस्याओं से संबंधित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश जिला के सभी अधिकारियों को दिया. जनता दरबार में जनशिकायत केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी पंचानन उरांव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें