Advertisement
शिक्षक और सीआरपी पर दर्ज होगी प्राथमिकी
लातेहार/गारू : गारू प्रखंड स्थित कारी हेनार का राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले एक वर्ष से बंद रहने के मामले को पलामू के आरडीडीइ रामयतन राम ने गंभीरता लिया है. रामयतन ने विद्यालय के शिक्षक प्रकाशनगेशिया, क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) राकेश कुमार, बीआरपी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. गौरतलब है कि 14 मार्च […]
लातेहार/गारू : गारू प्रखंड स्थित कारी हेनार का राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिछले एक वर्ष से बंद रहने के मामले को पलामू के आरडीडीइ रामयतन राम ने गंभीरता लिया है. रामयतन ने विद्यालय के शिक्षक प्रकाशनगेशिया, क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) राकेश कुमार, बीआरपी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि 14 मार्च को इस विद्यालय की खबर प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापी थी. खबर छपने के बाद रामयतन ने बीइइओ सुरेश राम को जांच का आदेश दिया. जांच में बीइइओ ने मामला सत्य पाया. इसके बाद आरडीडीइ ने गारू के सीआरपी राकेश कुमार, स्कूल के शिक्षक प्रकाश नगेशिया पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिला अधीक्षक कमलेश कुमार तिवारी को दिया है.
इसके अलावा आरडीडीइ ने पिछले पांच वर्षो से बंद राजकीय प्राथमिक विद्यालय अक्शी, महुआडांड़ की भी जांच का आदेश डीएसइ को दिया है.
पूरा महकमा जांच के घेरे में है: डीसी: डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा कि कारी हेनार विद्यालय एक वर्ष से बंद है. इसकी जानकारी मीडिया से मिली. जांच में मामला सही पाया गया.
जब एक वर्ष से लगातार विद्यालय बंद है, तो मिड डे मिल का पैसा हर माह कहां से निकला तथा शिक्षक का वेतन भुगतान कैसे हुआ. बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी एवं डीडीओ ने क्यों नहीं प्रतिवेदित किया. इस मामले की सघन जांच आवश्यक है. इस विद्यालय के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है तथा एक अन्य की पोस्टिंग की जा चुकी है. उन्होंने सात दिनों में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश डीएसइ को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement