– आशीष टैगोर –
लातेहार : शहर में टेंपो स्टैंड नहीं रहने के कारण सड़क में ही टेंपो लगाना चालकों की मजबूरी बन गयी है. इसे लेकर आये दिन आम लोगों व व टेंपो चालकों के बीच झड़प की खबरें सामने आती है. सबसे खराब स्थिति तो बाइपास चौक की है.
यहां से रेलवे स्टेशन के अलावा नावागढ़, तरवाडीह, मूरमू समेत कई गांवों के लिए टेंपो खुलता है. लेकिन जगह नहीं होने के कारण टेंपो चालक अपनी टेंपो सड़क पर ही लगा देते हैं. सड़क के दोनों ओर टेंपो लगाये जाने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है.
बाइपास चौक से चार रास्ते निकलते हैं और यहां काफी भीड़ रहती है. मेन रोड में नो इंट्री होने के कारण बाइपास चौक से भारी व यात्री वाहनों के गुजरने के कारण अक्सर यहां जाम लगता है. यही स्थिति मनिका व बाजारटांड़ स्टैंड की है. एनएच-75 पर स्थित इस स्टैंड से भी अक्सर सड़क में जाम की स्थिति बनती है. तकरीबन यही हालात पुराना बस स्टैंड के पास ब्रह्मणी व चंदवा स्टैंड की है. यह स्टैंड भी एनएच 75 पर अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थित है.
अनुमंडल कार्यालय के गेट पर लगता है टेंपो : टेंपो स्टैंड नहीं रहने के कारण अनुमंडल कार्यालय के गेट (जो बंद रहता है) के सामने टेंपो लगता है. इस कारण यहां भी जाम की स्थिति है.
स्टैंड हो तो सुविधा हो : टेंपो चालकों का कहना है कि अगर शहर में एक निर्धारित टेंपो स्टैंड हो, तो उन्हें भी काफी सहूलियत होगी