बरवाडीह : थाना क्षेत्र के कंचनपुर व पोखरी क्षेत्र में ईंट भट्ठा संचालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश बढ़ गयी है. लातेहार डीसी व एसपी के निर्देश में गठित टास्क फोर्स ने 12 मई को एसडीपीओ मणी लाल मंडल के नेतृत्व में किये गये छापामारी में चार ईंट चिमनी भट्ठा संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अवैध कोयला व अन्य सामान बरामद किया था.
इस घटना में नामजद ईंट भट्ठा संचालक टोटो ब्रिक्स के संजय चंद्रवंशी, दयाल चिमनी ईंट भट्ठा के शंकर चंद्रवंशी, मो अकील (ओबरा यूपी), आंनद चिमनी ईंट भट्ठा के मंजीत प्रकाश व पोखरी के इंडिया ब्रिक्स के अफताब आलम समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
पुलिस ने मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. अवैध ईंट भट्ठा संचालन में लिप्त अन्य पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गुरुवार को छापामारी कर दबिश बढ़ा दी है. हालांकि पुलिस को इसमें कामयाबी नहीं मिली.