21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बस स्टैंड में ही रुकेंगी बसें

इंदिरा चौक पर रुकने वाली बसों पर होगी कार्रवाई चंदवा : जिला प्रशासन के निर्देश के बाद गुरुवार दोपहर बाद से एनएच-75 (रांची-मेदिनीनगर मार्ग) तथा एनएच-99(रांची-चतरा-हजारीबाग) पर चलनेवाली सभी यात्री बसों का ठहराव जिला परिषद द्वारा निर्मित बस स्टैंड में सुनिश्चित कर दिया गया है. प्रशासनिक निर्देश के अनुपालन हेतु थानेदार रतन कुमार सिंह ने […]

इंदिरा चौक पर रुकने वाली बसों पर होगी कार्रवाई
चंदवा : जिला प्रशासन के निर्देश के बाद गुरुवार दोपहर बाद से एनएच-75 (रांची-मेदिनीनगर मार्ग) तथा एनएच-99(रांची-चतरा-हजारीबाग) पर चलनेवाली सभी यात्री बसों का ठहराव जिला परिषद द्वारा निर्मित बस स्टैंड में सुनिश्चित कर दिया गया है. प्रशासनिक निर्देश के अनुपालन हेतु थानेदार रतन कुमार सिंह ने एएसआइ विनय कुमार सिंह व बतौर दंडाधिकारी अभियंता अरुण कुमार सिन्हा की तैनाती कर दी है.
थानेदार श्री सिंह ने कहा है कि निर्देश की अवहेलना करनेवाली यात्री बसों पर कार्रवाई की जायेगी. इंदिरा चौक व इसके आसपास बस रोक कर यात्री उठाते या उतारते पकड़े जाने पर एजेंट पर भी कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को दंडाधिकारी श्री सिंन्हा व एएसआइ श्री सिंह दल-बल के साथ इंदिरा चौक पर जमे रहे. इधर से गुजरनेवाली सभी यात्री बसों के चालक, उपचालक व बस एजेंट को जिला प्रशासन के निर्देश से अवगत करा दिया गया है.
स्टैंड में नहीं घुसती थी बसें : मालूम हो कि उक्त बस स्टैंड की नीलामी हो चुकी है. बावजूद कोई भी यात्री बस का प्रवेश स्टैंड में नहीं हो रहा था. जबकि राजस्व वसूली की जा रही है. नागरिकों ने बस स्टैंड में यात्री सुविधा बहाल कराते हुए वाहनों के ठहराव की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें