बारियातू : प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. परंपरागत तरीके से जुलूस निकाला गया. बारियातू, बठेट, साल्वे, इटके, डाढ़ा, शिबला, फुलसू व नावाडीह में ताजिया का मिलान किया गया. मुहर्रम कमेटियों द्वारा आकर्षक ताजिया व फरारे बनाये गये थे. जुलूस में शामिल लोग या हसन-या हुसैन, चमन-चमन कली-कली या अली-या अली का नारा बुलंद कर रहे थे. जुलूस मेन रोड होते करबला पहुंचा. जहां मिट्टी मंजिल की रस्म अदा की गयी.
इससे पूर्व कलाकारों हैरत अंगेज कारनामे दिखाये. इधर, शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. बालूमाथ थाना के एसआइ विनय राणा के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद था. डाढ़ा पंचायत के दहमिलवा मैदान में साल्वे व डाढ़ा मुहर्रम कमेटी के बीच जोरदार खेल प्रतियोगिता हुई. इसमें डाढ़ा की कमेटी ने साल्वे को हराकर प्रथम पुरस्कार जीता. मुहर्रम कमेटी के सदस्य शांति व्यवस्था बनाये रखने में मुस्तैद दिखे.