लातेहार : नावागढ़ में शुक्रवार को हुई घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को बजरंग दल व अन्य छात्र संगठन के सदस्य सड़क पर उतरे. थाना चौक के पास रोड जाम कर दिया. इस दौरान निकाला जा रहा मुहर्रम का जुलूस बाधित हो गया. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
इसके बाद मुहर्रम के जुलूस को अधिकारियों ने गंतव्य तक पहुंचाया. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने बताया कि एहतियात के ताैर पर जिला मुख्यालय में धारा 144 लगा दी गयी है. शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ में हुई मारपीट की घटना में 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.