मनिका : प्रखंड मुख्यालय में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में बुधवार की रात मारपीट हुई. मामले को लेकर मनिका थाने में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में घायल अनिल बैठा ने बताया कि बुधवार को वह दुकान से लौट रहा था कि ननकू मांझी व उसके पुत्र दीपक ने मारपीट शुरू कर दी.
शोर सुन कर उसका बड़ा भाई सुनील बैठा व बहन सुनीता कुमारी गयी तो इनलोगों को भी उनलोगों ने पीटा. मारपीट में तीनों भाई–बहन के सिर में चोट लगी है. बुधवार की रात तीनों ने ननकू मांझी व दीपक कुमार के विरुद्घ मामला दर्ज कराया है. उधर ननकू मांझी का आरोप है कि उक्त लोग उसकी पत्नी को डायन कह कर प्रताड़ित करते थ़े बुधवार की रात्रि में मारपीट करने आये थे इसी क्रम में दोनो पक्षों में मार पीट हुई.
मारपीट में ननकु मांझी के सिर में भी चोटें आयी है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में कराया गया. थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया की दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.