Advertisement
बारिश से जनजीवन प्रभावित
तीन दिन से लगातार बारिश से नदियां उफान पर लातेहार : जिला मुख्यालय में गुरुवार की रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. शनिवार को दिन भर झमाझम बारिश होती रही. इस वजह से दुकानें काफी देर से खुली. बारिश से नदियों एवं जलाशयों का जल स्तर काफी बढ़ गया […]
तीन दिन से लगातार बारिश से नदियां उफान पर
लातेहार : जिला मुख्यालय में गुरुवार की रात से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. शनिवार को दिन भर झमाझम बारिश होती रही. इस वजह से दुकानें काफी देर से खुली.
बारिश से नदियों एवं जलाशयों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. औरंगा नदी में पांच से सात फीट की ऊंचाई तक पानी का बहाव हो रहा है. इसके अलावा गला, खिखिर, चौपत व कोयल नदी भी उफान पर हैं.
छलका के ऊपर से बह रहा है पानी
शहर के जुबली चौक को बाजारटांड़ से जोड़नेवाली जायत्री नदी पर बने छलके के ऊपर से पानी बह रहा है. जिस कारण आने-जानेवालों को काफी परेशान हुई.
जिला मुख्यालय से कटे कई गांव
लगातार बारिश से डिही-मुरुप समेत दर्जनों गांव जिला मुख्यालय से कट गये हैं. तुबेद नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण लोग उसे पार करने का जोखिम नहीं उठा रहे हैं. मालूम हो कि तुबेद नदी पुल का निर्माण कार्य 1999 से बंद है. वहीं दूसरी ओर चौपत एवं कोयल नदी पर पुल नहीं होने के कारण गारू-सरयू-लातेहार पथ पर वाहनों का परिचालन नगण्य है.
नदी में पानी के तेज बहाव के कारण वाहन चालक जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाये. विशुनपुर वासियों को भी इस बारिश में जिला मुख्यालय पहुंचने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. क्योंकि विशुनपुर पथ पर स्थित औरंगा नदी पुल का निर्माण कार्य जारी है.
कई घरों में घुसा पानी
लगातार बारिश से कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया. शहर में पानी टंकी के पास बनी दुकान एवं घरों में बारिश का पानी घुस गया है. वहीं अमवाटीकर एवं शिवपुरी इलाके में भी घर में पानी घुसने के कारण लोग परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement