शादी रचाती है, हर्जाना वसूलती है
– सुनील कुमार –
लातेहार : छह माह के भीतर तीन शादियां रचा कर वर पक्ष से हर्जाना वसूलने की बात सामने आयी है. लड़की ने उग्रवादियों को बुला कर जबरन शादी रचायी और घुस गयी ससुराल में. इस संदर्भ में लातेहार थाना में कांड संख्या 151/13 के तहत दर्ज प्राथमिकी की गयी है.
एफआइआर के अनुसार चंदवा निवासी आरती कुमारी लातेहार थाना क्षेत्र के नावागढ़ निवासी सोनू साव को अपना प्रेमी बता कर टीपीसी के उग्रवादियों के पास पहुंची. चार जुलाई को उग्रवादी सोनू साव को लातेहार शहर से पकड़ कर नि¨दर के जंगल ले गये. वहां पहले से तैनात टीपीसी के 10-12 सशस्त्र उग्रवादियों ने सोनू साव को पेड़ पर टांग कर पीटा तथा जबरन आरती की मांग में सिंदूर डलवा दिया.
इसके बाद अपने लोगों के जरिये वधू को उसके नावागढ़ स्थित ससुराल में पहुंचा दिया. तब से वह वहां जबरन रह रही है. प्राथमिकी में बताया गया है कि सूचक ने जब आरती के संबंध में पता किया, तो जानकारी मिली कि उसकी पहली शादी बरवाडीह थाना क्षेत्र के खुरा निवासी ललित साव के साथ फरवरी 2013 में हुई थी. उसके बाद आरती ने उस पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करके हर्जाना वसूला और तलाक ले लिया. प्राथमिकी के अनुसार दूसरी शादी गुड़गांव निवासी एक युवक से रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में मई 2013 में रचायी.
शादी के बाद लातेहार आकर रवि होटल में ठहरी. सुबह जब उसका पति बाथरूम गया, तो वह जेवरात व अन्य सभी सामान लेकर वहां से चंपत हो गयी. फिर जुलाई 2013 में उसने नावागढ़, लातेहार के सोनू के साथ जबरन शादी रचायी.
किन पर दर्ज हुई प्राथमिकी : आरती देवी, उसकी बहन नीलम देवी, उसका पति सुनील प्रसाद एवं 10-12 टीपीसी उग्रवादियों के विरुद्ध लातेहार थाना में मामला दर्ज किया गया है.
चर्चा में है मामला : शादी करने एवं हर्जाना वसूलने वाली आरती के इस विवाह की चर्चा शहर में काफी है. उधर आरती के परिजनों का कहना है कि सोनू साव ने शादी का झांसा दे कर उसके साथ महीनों यौन शोषण किया था और शादी से इनकार कर रहा था. तब उसने टीपीसी के उग्रवादियों का सहारा लेकर उसके साथ शादी रचायी और वह ससुराल में रह रही है.