स्थापना शाखा के सहायक की हत्या का विरोध
रंका (गढ़वा) : समाहरणालय स्थापना शाखा के सहायक अशोक राम को रंका बीडीओ के चालक कृष्णा राम ने रविवार को रंका बुला कर लाया था. मृतक की पत्नी शांति देवी के मुताबिक रविवार को अपराह्न् एक बजे कृष्णा राम उसके पति के गढ़वा डेरा में गये और उसे यह कह कर रंका ले गये कि वहां खाने–पीने की व्यवस्था है.
रंका उसके डेरा में कर्मचारी रमेश पांडेय आदि भी हैं. वहीं पर जमीन का मामला भी हल हो जायेगा. सूत्रों के मुताबिक अशोक के वहां जाने के बाद वहां खाने–पीने की व्यवस्था के साथ शराब की भी व्यवस्था थी.
सभी ने खाना–पीना खाने के साथ शराब भी पी. इसके बाद किसने और क्यों अशोक की हत्या की, यह पुलिस के लिए जांच का विषय ही बना हुआ है. बहरहाल पुलिस शांति देवी के बयान के आधार पर क ामेश्वर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. उधर सोमवार को अशोक के शव का गढ़वा सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण कराया गया. विदित हो कि अशोक राम काफी दिनों से स्थापना शाखा में सहायक के रूप में नियुक्त था. वह गढ़वा थाना के करूआ कला का रहनेवाला था.
कर्मचारी संघ के नेता भी पहुंचे
अशोक राम की हत्या की सूचना मिलते ही झारखंड प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केके यादव के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारी रंका पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी जानकारी तथा घटना की निंदा की. संघ द्वारा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गयी. संघ के नेताओं में डॉ वीरेंद्र राम, श्रवण राम सहित कई लोग थे.