लातेहार : सदर प्रखंड के नावागढ़ गांव में ग्रामीणों ने रविवार की रात एक युवक को बच्चा चोर समझ उसकी जम कर पिटाई कर दी. घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार लातेहार भट्ठी मुहल्ला निवासी हंसराज प्रसाद रात लगभग दस बजे नावागढ़ के आबादगंज मुहल्ले में कोल्हा मियां के घर के पास अपनी मोटरसाइकिल लगा कर अन्यत्र चला गया था.
घर के सामने अज्ञात मोटरसाइकिल खड़ा देख कोल्हा मियां ने नावागढ़ पंचायत समिति सदस्य रंजना देवी, उप मुखिया जवाहर प्रजापति को इसकी सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण एकत्र हो कर मोटरसाइकिल वाले की खोजबीन करने लगे.
सोमवार तड़के चार बजे हंसराज दौड़ते हुए अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचा. ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा व पूछताछ करने लगे. युवक की बातों से असंतुष्ट ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी.
बच्च चोर की अफवाह, ग्रामीण दे रहे हैं पहरा : गांव के मुखिया प्रवेश उरांव ने बताया कि गत सप्ताह आबादगंज निवासी सोनू अंसारी (पिता तसलीम अंसारी) की चोरी हो गयी थी. बच्चा भाग कर अपने घर पहुंचा था. बच्च चोरी की आशंका पर नावागढ़, मुर्गीडीह, सलैया के ग्रामीण रात भर जग कर पहरा दे रहे हैं. इसी बीच हंसराज वहां पहुंच गया व ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी.