11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक व योजनास्थल को दी जायेगी सुरक्षा

लातेहार : सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्र ने लातेहार जिले के आलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में उपायुक्त बालमुकुंद झा, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमार, 214 वीं बटालियन के कमांडेंट पी मनोज कुमार, द्वितीय कमांडेंट गोपाल यादव उपस्थित थे. आइजी श्री मिश्र ने जिले में चल […]

लातेहार : सीआरपीएफ के आइजी आरके मिश्र ने लातेहार जिले के आलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में उपायुक्त बालमुकुंद झा, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, सीआरपीएफ कमांडेंट पंकज कुमार, 214 वीं बटालियन के कमांडेंट पी मनोज कुमार, द्वितीय कमांडेंट गोपाल यादव उपस्थित थे. आइजी श्री मिश्र ने जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए नक्सलियों द्वारा बाधित हुई योजनाओं की जानकारी ली. कहा कि ऐसी योजनाओं को चिह्न्ति कर संवेदकों तथा योजना स्थल को सुरक्षा दी जायेगी.

लातेहार में नक्सलियों के विरुद्घ चलाये जा रहे अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ एवं अन्य बलों द्वारा मिल कर अच्छा काम किया जा रहा है. इसका परिणाम भी सामने आ रहा है. माओवादियों के पांव उखड़ने लगे हैं. उनका जनाधार समाप्त हो रहा है. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री मिश्र ने कहा कि जिले में छोटे संगठनों को भी पनपने नहीं दिया जायेगा. इसके विरुद्ध भी अभियान चलाया जायेगा. जिले में कॉल ब्लॉक आवंटित कंपनियों को पूर्ण सुरक्षा दी जायेगी. भयमुक्त वातावरण बनाया जायेगा. जिससे कंपनियां कल-कारखाना लगाने की दिशा में आगे बढ़ेंगी. सरयू एक्शन प्लान के तहत चल रही विकास योजनाओं को संबंध में आइजी ने उपायुक्त से जानकारी ली. साथ ही जिले में पुल-पुलिया निर्माण को बरसात के पूर्व पूर्ण करने के लिए रणनीति बनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें