Advertisement
बालश्रम रोकने के लिए हो सामूहिक पहल
लातेहार : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में समाहरणालय सभागार में बाल व शिक्षा अधिकार विषय पर जन सुनवाई का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी सिंह मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि बाल श्रम अपराध है. इसे रोकने लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. हर नागरिक का […]
लातेहार : राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में समाहरणालय सभागार में बाल व शिक्षा अधिकार विषय पर जन सुनवाई का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन आयोग की अध्यक्ष रूप लक्ष्मी सिंह मुंडा ने किया. उन्होंने कहा कि बाल श्रम अपराध है.
इसे रोकने लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह बाल श्रम, बाल विवाह एवं बच्चों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए आगे आये. आज के बच्चे कल के भविष्य हैं, लेकिन उनका वर्तमान ही खराब होगा, तो भविष्य कैसे अच्छा हो सकता है.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाल शिक्षा एवं बाल संरक्षण पर अपने मंतव्य दिये. विद्यालयों में शुद्ध पानी, चापाकल, चहारदीवारी, किताब व पोशाक वितरण आदि पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि छह वर्ष के बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता है. इससे बाल श्रम में काफी कमी आयेगी. मौके पर प्रभारी समाज कल्याण पदाधिकारी सबिता टोपनो, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, विधि पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह, मनोज कुमार, वैदिक सोसाइटी के सचिव चंद्रशेखर, खादिम अंसारी व रंजना चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement