29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादी व टीपीसी में मुठभेड़

महुआडांड़ (लातेहार) : थाना क्षेत्र के उदामखांड़ ग्राम के जामझरिया जंगल में माओवादी व टीपीसी के बीच मुठभेड़ की सूचना है. आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों के अनुसार दोनों ओर से तकरीबन दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे एवं एसएलआर के चार तथा एके-47 का एक गोली […]

महुआडांड़ (लातेहार) : थाना क्षेत्र के उदामखांड़ ग्राम के जामझरिया जंगल में माओवादी व टीपीसी के बीच मुठभेड़ की सूचना है. आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों के अनुसार दोनों ओर से तकरीबन दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.

मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे एवं एसएलआर के चार तथा एके-47 का एक गोली पाया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस आसपास के क्षेत्रों में छापामारी अभियान चला रही है.

टीपीसी ने काम रुकवाया, मुंशी को पीटा : थाना क्षेत्र के रेगाई से जोरीकाटो तक निर्माणाधीन सड़क के किनारे बन रहे गार्डवाल का कार्य टीपीसी के सशस्त्र दस्ते ने बंद करा दिया है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत संवेदक मनोज कुमार जायसवाल द्वारा गार्डवाल का कार्य कराया जा रहा है.

बताया जाता है कि इस कार्य को टीपीसी के आलोकजी ने बगैर अनुमति के प्रारंभ नहीं करने की चेतावनी दी थी. रविवार की सुबह करीब 25 की संख्या में टीपीसी का सशस्त्र दस्ता योजना स्थल पर पहुंचा. मुंशी शंकर दास के साथ मारपीट की व कार्यस्थल पर रखे सीमेंट की बोरियों को पानी में डाल दिया. दस्ते के सदस्यों ने बिना अनुमति के कार्य प्रारंभ नहीं करने की भी सख्त चेतावनी दी.

तीन को मारने का दावा : महुआडांड़ थाना क्षेत्र के उदामखांड़ ग्राम के जामझरिया जंगल में हुए मुठभेड़ में टीपीसी के आलोक जी व अंशु जी ने तीन माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें