केंद्रीय मंत्री ने सरयू एक्शन प्लान के तहत आठ योजनाओं का शिलान्यास किया, कहा
– आशीष/बद्री –
लातेहार : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि सरयू क्षेत्र में आजादी के 60 वर्षो बाद भी विकास नहीं हुआ. केंद्र सरकार इस क्षेत्र का विकास करने के लिए तत्पर है. अभी आठ योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. शीघ्र ही अन्य 19 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की अनुमति दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुविधा बहाल करना सरकार का कर्तव्य है. मंत्री श्री रमेश शहर के बहुउद्देशीय भवन में कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल, रांची द्वारा आयोजित मेगा नेत्र जांच शिविर के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. इससे पहले श्री रमेश ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है.
संस्थान की डॉ भारती कश्यप की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डॉ भारती ने नेत्रहीनों को ज्योति देने के कार्य को एक चुनौती के रूप में लिया है. इस मौके पर प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग एके सत्पथी, मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, भारतीय स्टेट बैंक की डीजीएम परवीन काला, उपायुक्त मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस, उप विकास आयुक्त रामदेव दास, अनुमंडल पदाधिकारी अबु इमरान आदि उपस्थित थे. मंच संचालन मो शाहीद ने किया.
शिविर में 200 ऑपरेशन का लक्ष्य : कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल की डॉ भारती कश्यप ने कहा कि यह शिविर बच्चों का अंधापन दूर करने के लिए आयोजित किया गया है. बावजूद अगर क्षेत्र के वृद्ध भी यहां पहुंचते हैं, तो उनकी आंखों की भी जांच की जायेगी.
उन्होंने बताया कि 50 बच्चे एवं 150 वृद्धों की आंखों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है. बच्चों का ऑपरेशन कुशल सजर्न द्वारा किया जायेगा. ऑपरेशन के बाद उन्हें उच्च स्तरीय जीकेबी ग्लास (एंटी रिफलेक्शन कोटेड) चश्मा दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा छह हजार विटामिन ए की गोलियां व आइ ड्रॉप वितरित किया जायेगा.
उग्रवाद उन्मूलन के लिए किये जा रहे हैं विकास कार्य : प्रभारी उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि सरयू क्षेत्र में उग्रवाद उन्मूलन के लिए विकास की योजनाएं चलायी जा रही है. सरयू एक्शन प्लान बनाया गया है और योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इससे पहले उपायुक्त ने अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत किया.
ज्ञापन सौंपा : लातेहार
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश के दौरे के क्रम में जिला परिषद सदस्य शिल्पा कुमारी एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा उर्फ रिंकू लाल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में सरयू एक्शन प्लान को शीघ्र धरातल पर लाने, गारू प्रखंड को बिजली से जोड़ने, गारू में मोबाइल टावर लगाने, खेल स्टेडियम बनाने, सरयू को प्रखंड बनाने, सरयू के घासी टोला व चोरहा पंचायत को महुआडांड़ अनुमंडल से काट कर लातेहार अनुमंडल में जोड़ने, सरयू में +2 विद्यालय एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने, स्नातक अजजा युवकों को नौकरी में सीधे बहाल करने की मांग की गयी है. जबकि नपं उपाध्यक्ष बनवारी साहू महाविद्यालय का सरकारीकरण एवं शहर में बाइपास सड़क बनाने की मांग की है.