लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक के अवकाश में चले जाने के बाद से समाहरणालय परिसर मे सन्नाटा पसर गया है. समारहणालय में न सिर्फ अधिकारी व कर्मचारी वरन आम लोगों की आवाजाही भी कम दिखायी पड़ रही है.
हालांकि पलामू उपायुक्त मनोज कुमार ने लातेहार का अतिरिक्त पदभार ग्रहण करने के बाद गत शुक्रवार को जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना था. समाहरणालय के विभिन्न कोषांगों में अधिकारी व कर्मचारियों के नहीं आने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.