लातेहार. आगामी पंचायत चुनाव में परिसीमन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर स्थित सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी. श्री कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव में 500 की जनसंख्या पर एक वार्ड एवं पांच हजार की जनसंख्या पर पंचायत समिति क्षेत्र का चयन किया जायेगा.
अंचल अमीन इसका नक्शा तैयार करेंगे. बैठक में आइएपी योजना के क्रियान्वयन के लिए 15 जनवरी तक आमसभा कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर कनीय अभियंता अरविंद कुमार, एस उरांव, नागेश्वर रजक, सुरेंद्र सिंह, मनोज प्रसाद, प्रमोद प्रसाद आदि उपस्थित थे.