27 चांद 5 : नदी की सफाई करते स्वयंसेवक चंदवा/बारियातू. सोमवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू हो गया. व्रतियों ने स्नान-ध्यान के बाद, अरवा चावल, चना दाल व कद्दू का सेवन किया. खरना मंगलवार को है.छठ घाटों की तैयारी को अंतिम रूपदेवनद तट पर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र वैद्य के अलावे प्रभाकर मिश्र, राजकुमार साहू, दिनेश प्रसाद, डॉ अनिल गुप्ता, विनोद कुमार गुड्डू, विनोद कुमार बिनू, चंद्रभूषण केसरी, सुमित कुमार, विकास, मोनू, सुधाकर, विभाकर, लेखू, असीम, अनीश, रंजन विश्वकर्मा समेत तैयारी को लेकर डटे हैं. तोरणद्वार, सजावट, प्रकाश समेत अन्य व्यवस्था की जा रही है. भुसाढ़ नदी तट पर छठ पूजा समिति के लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव, रंधीर सिंह, पंकज जायसवाल, सामू साव समेत कई युवक आयोजन की व्यवस्था में लगे हैं. बारियातू में कड़ारका नदी व तट क ी सफाई युवकों द्वारा की दा रही है. लागत मूल्य पर फल की बिक्री भी की जा रही है. डाढ़ा के पंकज कुमार सिंह ने दूध वितरण की बात कही है. लागत मूल्य पर फल की बिक्री आज चंदवा. महापर्व छठ को लेकर मेन रोड स्थित विवेक किराना स्टोर व मनपसंद रेेडिमेड द्वारा गेहूं, दूध, सूप, दउरा समेत अन्य पूजन सामग्री की बिक्री लागत मूल्य पर की जा रही है. छठ पूजा समिति चंदवा द्वारा भी मेन रोड स्थित पीपी कांप्लेक्स के सामने स्टॉल लगा कर लागत मूल्य पर फल की बिक्री की जायेगी. भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर होगी पूजाचंदवा. देवनद तट पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजन की परंपरा है. 29 अक्तूबर को आचार्य पं. बालकृष्ण मिश्र विधि सम्मत पूजा-अर्चना करायेंगे. यजमान पत्रकार संजय तिवारी होंगे. 30 अक्तूबर को दोपहर बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण होगा. इसी दिन भीकेएस व सीपीएस द्वारा पूजा सहायतार्थ लक्की कूपन ड्रॉ किया जायेगा.
BREAKING NEWS
ओके …नहाय-खाय संपन्न, खरना आज
27 चांद 5 : नदी की सफाई करते स्वयंसेवक चंदवा/बारियातू. सोमवार को नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ शुरू हो गया. व्रतियों ने स्नान-ध्यान के बाद, अरवा चावल, चना दाल व कद्दू का सेवन किया. खरना मंगलवार को है.छठ घाटों की तैयारी को अंतिम रूपदेवनद तट पर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र वैद्य के अलावे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement