13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: सुखदेव (चुनाव पेज के लिए….)

कहा, हम अकेले चुनाव में जाने के लिए तैयारझारखंड में मोदी लहर का असर नहींसंवाददाता, रांची/लातेहारकांग्रेस और झामुमो के बीच गंठबंधन को लेकर तकरार चल रहा है. चुनाव की घोषणा के बाद भी दोनों दलों ने गंठबंधन को लेकर कोई संकेत नहीं दिये हैं. इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने अकेले ही चुनाव […]

कहा, हम अकेले चुनाव में जाने के लिए तैयारझारखंड में मोदी लहर का असर नहींसंवाददाता, रांची/लातेहारकांग्रेस और झामुमो के बीच गंठबंधन को लेकर तकरार चल रहा है. चुनाव की घोषणा के बाद भी दोनों दलों ने गंठबंधन को लेकर कोई संकेत नहीं दिये हैं. इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने अकेले ही चुनाव लड़ने की बात कर दूरी और बढ़ा दी है. श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने गंठबंधन के तहत चुनाव लड़ने से इंकार किया. हालांकि उन्हांेने कहा कि आलाकमान के निर्देशों का पालन किया जायेगा. श्री भगत जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि मोदी लहर नाम की कोई चीज नहीं है. झारखंड मंे कांग्रेस पहले से मजबूत हो कर उभरेगी. नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने का वायदा किया था, लेकिन अच्छे दिन का दूर दूर तक पता नहीं. आज भी महंगाई चरम पर है. मौके पर जिला अध्यक्ष लाल मनोज नाथ शाहदेव ने कहा कि लातेहार जिला के दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहरायेगा. मौके पर मीडिया प्रवक्ता पंकज तिवारी, सुरेंद्र पासवान, छोटे लाल प्रसाद, आलोक कुमार मंटू आदि उपस्थित थे.क्या कहती है झामुमोउचित फोरम में बात करें, दिग्भ्रमित ना करें : झामुमोझामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा है कि कांग्रेस-झामुमो के बीच गंठबंधन की बात चल रही है. प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने मुख्यमंत्री और पार्टी नेता हेमंत सोरेन के साथ बैठक कर गंठबंधन में चुनाव लड़ने की बात कही थी. अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ऐसी बात कर रहे हैं, तो यह ठीक नहीं है. इससे कार्यकर्ता दिग्भ्रमित होते हैं. कुछ बात है, तो उचित फोरम पर बोलना चाहिए. झामुमो भी 81 सीटों पर तैयारी कर रही है. भविष्य में गंठबंधन हुआ, तो हमारी तैयारी का लाभ सहयोगी को भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें