पुल निर्माण में उपयोग के लिए रखे गये थे विस्फोटक
Advertisement
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, मुंशी गिरफ्तार
पुल निर्माण में उपयोग के लिए रखे गये थे विस्फोटक बरवाडीह : बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह में पुल निर्माण कार्य में उपयोग के लिए रखे गये भारी मात्रा विस्फोटक छिपादोहर पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में निर्माण कार्य के मुंशी मेराजुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत […]
बरवाडीह : बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह में पुल निर्माण कार्य में उपयोग के लिए रखे गये भारी मात्रा विस्फोटक छिपादोहर पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में निर्माण कार्य के मुंशी मेराजुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि पुल निर्माण कार्य में विस्फोटक पदार्थ और काफी मात्रा में तार छिपाकर रखा गया है.
सूचना के आधार पर बरवाडीह डीएसपी अमरनाथ, छिपादोहर थानेदार फगुनी पासवान के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में नवाडीह पुल निर्माण कार्य के समीप भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक और तार बरामद किया गया. बरामद सामग्रियों में 25 पीस जिलेटिन व सात पीस डेटोनेटर शामिल है. पुलिस ने निर्माण कार्य करा रहे मुंशी मेराजुद्दीन अंसारी को मौके से गिरफ्तार किया है.
जब्त सामग्रियों को छिपादोहर थाना परिसर में रखा गया है. छिपादोहर थाना प्रभारी ने श्री पासवान ने बताया कि विस्फोटक सामान बरामद के बाद मामले में पुल निर्माण के संवेदक समेत चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement