11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व माओवादी की गोली मार कर हत्या की

बालूमाथ : बालूमाथ थाना अंतर्गत तेलियाही महुआ के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बुधवार की शाम पूर्व माओवादी जयनाथ गंझू की गोली मार कर हत्या कर दी. जयनाथ गंझू मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी मोटरसाइकिल रोकी और गोली मार कर चलते बने. जयनाथ की मौके […]

बालूमाथ : बालूमाथ थाना अंतर्गत तेलियाही महुआ के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बुधवार की शाम पूर्व माओवादी जयनाथ गंझू की गोली मार कर हत्या कर दी. जयनाथ गंझू मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी मोटरसाइकिल रोकी और गोली मार कर चलते बने. जयनाथ की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जयनाथ गंझू बारियातू प्रखंड अंतर्गत अमरवाडीह गांव में परिवार के साथ रहता था. कई वर्ष पहले वह संगठन छोड़ चुका था. बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे वह मगध कोलियरी के आरा चमातू से मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था. घर से करीब आधा किलोमीटर पहले तेलियाही महुआ के पास अपाची मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ओवर टेक कर जयनाथ गंझू की मोटरसाइकिल रुकवायी और सटा कर गोली मार दी. गोली जयनाथ की गर्दन और पैर पर लगी है. मौके पर ही जयनाथ ने दम तोड़ दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक बदमाश मौके से भाग चुके थे.
सूचना के बाद एसडीपीओ बालूमाथ रनवीर सिंह, बालूमाथ थाना प्रभारी सुभाष पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से फुलबसियां गांव में दहशत का माहौल है. जयनाथ गंझू के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जयनाथ का बड़ा पुत्र महेंद्र गंझू इन दिनों फुलबसिया कोल साइडिंग की देखरेख का काम करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें