17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल परिचालन व यात्रियों की सुरक्षा हम सभी का दायित्व

बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक कक्ष में रेल परिचालन से जुड़े रेल कर्मियों के लिए सक्षम पाठ्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्थानीय स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी, डाल्टेनगंज स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार व बरवाडीह स्टेशन मास्टर कृष्णा […]

बरवाडीह : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक कक्ष में रेल परिचालन से जुड़े रेल कर्मियों के लिए सक्षम पाठ्यक्रम कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में स्थानीय स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी, डाल्टेनगंज स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार व बरवाडीह स्टेशन मास्टर कृष्णा नंद तिवारी ने सक्षम पाठ्यक्रम कार्यशाला के तहत रेल कर्मियों को जागरूक करने के लिए कई जानकारियां दी.

रेल कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच कराने, यात्रियों की सुरक्षा, ट्रेनों का समय से परिचालन करने, यात्रियों से कुशल व्यवहार करने व हमेशा सुरक्षित परिचालन कराना मुख्य रूप से शामिल हैं. कर्मियों को लोगों को इसके प्रति कैसे जागरूक किया जाये, यह भी जानकारी दी गयी.

स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने कहा कि रेल का परिचालन व यात्रियों की सुरक्षा हम सभी का दायित्व है. मौके पर अरुण राम, अभिमान श्रीवास्तव, शिवजी सिंह, यादव भोला, डीके सिंह, रामजी सिंह, राम ज्योति दास व केदार चौधरी समेत कई रेल कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें