13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 1987 से हुटाप में हो रही मां अंबे की पूजा

चंदवा : प्रखंड की हुटाप पंचायत अंतर्गत देवी मंडप परिसर में मां अंबे की प्रतिमा स्थापित कर पूजन की तैयारी जोर-शोर से जारी है. रविवार को कलश स्थापना के साथ ही पूरे गांव में भक्ति का माहौल बना है. सुबह-शाम मातेश्वरी की आरती की जा रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष अनुज साहू, सचिव सुखनारायण […]

चंदवा : प्रखंड की हुटाप पंचायत अंतर्गत देवी मंडप परिसर में मां अंबे की प्रतिमा स्थापित कर पूजन की तैयारी जोर-शोर से जारी है. रविवार को कलश स्थापना के साथ ही पूरे गांव में भक्ति का माहौल बना है. सुबह-शाम मातेश्वरी की आरती की जा रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष अनुज साहू, सचिव सुखनारायण सिंह, कोषाध्यक्ष मुरारी साहू के अलावा गोविंदा उर्फ पप्पू, संतोष, विजय, बिपिन, सुरेश, उदय, शुभम, रामरतन, नरेश, विक्की, मंटू व अन्य पूजन की तैयारी में लगे हैं.

हुटाप देवी मंडप में स्व सुखचरण साहू ने वर्ष 1987 में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गे की पूजा की परंपरा शुरू की थी. वर्ष 1995 तक इनके ज्येष्ठ पुत्र चंद्रमोहन प्रसाद ने पूजन की परंपरा का निर्वह्न किया. वर्ष 1996 से 2010 तक अपरिहार्य कारणों से यहां पूजा नहीं हो पायी. इसके बाद फिर से गांव के लोग एकजुट हुए. वर्ष 2011 से पुन: प्रतिमा स्थापित कर पूजा जारी है. विजयादशमी के दिन भव्य जतरा का आयोजन किया जाता है. रावण दहन का आयोजन भी होता है. भव्य पंडाल व आकर्षक प्रतिमा का निर्माण जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें