14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवालय सज-धज कर तैयार, सावन आज से

श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है चंदवा : शहर समेत ग्रामीण इलाकों में श्रावण मास पर पूजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हर शिवालय की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई पर विशेष ध्यान दिया गया है. श्रावण मास में सोमवार को भोले शंकर व मां पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है. शहर में मां नगर […]

श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है

चंदवा : शहर समेत ग्रामीण इलाकों में श्रावण मास पर पूजन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हर शिवालय की साफ-सफाई व रंगाई-पुताई पर विशेष ध्यान दिया गया है. श्रावण मास में सोमवार को भोले शंकर व मां पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है. शहर में मां नगर भगवती मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर थाना टोली, शिव मंदिर बुध बाजार, शिव मंदिर प्रखंड कॉलोनी, शिव मंदिर श्रीराम चौक, गुलायची धाम समेत महुआमिलान रेलवे स्टेशन, ब्रह्मणी, रामपुर, सिकनी, कीता, लुकूइया समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी सावन के मौके पर विशेष पूजा की तैयारी हो रही है.

श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. बताते चलें कि बुधवार 17 जुलाई से श्रावण मास शुरू होगा. इस वर्ष श्रावण मास में कुल चार सोमवार पड़ेंगे. काफी संख्या में प्रखंड से लोग बाबा बैजनाथ व बाबा अमरनाथ के दर्शनार्थ जाते हैं. चंदवा-लुकूइयां-चांपी मार्ग स्थित महादेव मंडा में भोले शंकर का प्राचिन मंदिर है.

यह चंदवा से करीब छह किमी दूर है. यहां दूर-दराज से काफी संख्या में लोग पूजा करने आते है. यहां पूरे परिसर को भव्य तरीके से सजा कर विद्युत सज्जा की गयी है. प्रखंड में कई लोग देवनद से जल उठा कर महादेव मंडा समेत विभिन्न शिवालयों में जल अर्पित करते हैं. इससे पूर्व मंगलवार को सभी देवालयों में पूर्णिमा पर विशेष पूजा-अर्चना की गयी. सावन मास को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. प्रतिदिन शिवालयों में श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें