13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज योग दिवस, जुटेंगे सैकड़ों लोग

चंदवा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी प्रखंड में जारी है. प्रखंड कार्यालय परिसर समेत विभिन्न स्कूलों में योग दिवस के पूर्व योग शिविर चलाये जा रहे है. पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. गुरुवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवा, हाई स्कूल खेल स्टेडियम समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय में भी योग का अभ्यास […]

चंदवा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी प्रखंड में जारी है. प्रखंड कार्यालय परिसर समेत विभिन्न स्कूलों में योग दिवस के पूर्व योग शिविर चलाये जा रहे है. पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. गुरुवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवा, हाई स्कूल खेल स्टेडियम समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय में भी योग का अभ्यास करवाया गया.

प्राचार्य ज्ञानेंद्र मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों व बच्चों ने योगाभ्यास किया. बतौर प्रशिक्षक दीपक वैद्य व अनिल प्रसाद मौजूद थे. प्रखंड कार्यालय की ओर से भी योग दिवस की तैयारी जारी है. बीडीओ अरविंद कुमार व अंचलाधिकारी मो मुमताज अंसारी ने बताया कि योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय के खेल मैदान में होगा. सुबह 5:30 बजे से लोगों को यहां जुटने का आह्वान किया गया है. शहर में प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें