गारू (लातेहार) : गारू प्रखंड के हेनार निवासी आदिम जनजाति के पंडरू बिरजिया (45) की मौत शुक्रवार को अज्ञात बीमारी से हो गयी. पंडरू एक सप्ताह से बीमार था. परिजन पैसे के अभाव में उसका इलाज नहीं करा पा रहे थे. शुक्रवार को परिजनों ने उसे गारू रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक के परिजनों के अनुसार यूरिन व स्टूल से ब्लड आ रहा था. रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ शशांक चटर्जी ने बताया कि भर्ती करने के आधे घंटे के बाद ही उसकी मौत हो गयी. इलाज व जांच करने का अवसर नहीं मिल पाया, जिससे उसकी बीमारी का पता नहीं चल सका. अस्पताल में मरीज की मौत होने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने आनन-फानन में परिजनों को शव के साथ गांव भेज दिया.
मृतक के परिवार में पत्नी सालो देवी के अलावा चार पुत्र हैं. पत्नी सालो देवी ने बताया कि उसके पति एक सप्ताह से बीमार थे. वह पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रही थी. तीन महीने पेंशन भी नहीं मिल रही है. इससे उनके परिवार की स्थिति चिंताजनक हो गयी है.