13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं ने जलस्रोतों को बचाने का लिया संकल्प

चंदवा : विश्व पर्यावरण दिवस पर चंदवावासियों ने जलस्त्रोतों को बचाने का संकल्प लिया. युवाओं ने बुधवार को चंदवा की वाटर लाइफ लाइन देवनद, अलौदिया नाला व जगराहा डैम का निरीक्षण कर जलस्रोतों को बचाने का संकल्प लिया. संजय दुबे, बबलू खान, सौरभ श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने कहा कि बड़ी तेजी से पानी का […]

चंदवा : विश्व पर्यावरण दिवस पर चंदवावासियों ने जलस्त्रोतों को बचाने का संकल्प लिया. युवाओं ने बुधवार को चंदवा की वाटर लाइफ लाइन देवनद, अलौदिया नाला व जगराहा डैम का निरीक्षण कर जलस्रोतों को बचाने का संकल्प लिया. संजय दुबे, बबलू खान, सौरभ श्रीवास्तव समेत अन्य लोगों ने कहा कि बड़ी तेजी से पानी का लेबल नीचे जा रहा है.

अगर अभी भी हम नहीं चेते, तो आनेवाला दिन भयंकर होगा. चंदवा में अलौदिया नाला, जगराहा डैम व देवनद बड़ा जलस्त्रोत है. देवनद में लगातार बालू उठाव के बाद पानी का अभाव साफ दिख रहा है. अलौदिया नाला में गंदगी का अंबार पड़ा है. जगराहा डैम अतिक्रमण की मार झेल रहा है. ऐसे में लोगों ने उपायुक्त राजीव कुमार से इस दिशा में सार्थक पहल करने की मांग की है. लोगों ने देवनद तट के समीप जलधारा की साफ-सफाई की. लोगों की माने, तो यहां कई वर्षों से लगातार जल की धारा निकलती रहती है. साफ-स्वच्छ जल के लगातार निकलने से पानी की कमी दूर होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें