14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने जेसीबी व ट्रैक्टर जला पुलिस को दी चुनौती

गारू : गारू थाना के नक्सल प्रभावित महुआडाबर में नक्सलियों ने तालाब निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जला पुलिस को चुनौती दी है. नक्सलियों ने लंबे अरसे बाद महुआडाबर में घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है. यह घटना लेवी वसूलने का बताया जा रहा है. घटना […]

गारू : गारू थाना के नक्सल प्रभावित महुआडाबर में नक्सलियों ने तालाब निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जला पुलिस को चुनौती दी है. नक्सलियों ने लंबे अरसे बाद महुआडाबर में घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है. यह घटना लेवी वसूलने का बताया जा रहा है. घटना के बाद एसपी प्रशांत आनंद के निर्देश पर थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना कर घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ की. मौके पर ग्रामीण अरविंद नगेसिया, दिनेश सिंह, लखन नगेसिया, संतोष सिंह आदि लोगों ने प्रभात खबर को बताया कि दो बाइक पर सवार होकर चार काली वर्दी में नक्सली समेत छह लोग दिनेश सिंह के तालाब निर्माण साइड पर आये थे. उस समय जेसीबी व ट्रैक्टर से भूमि संरक्षण विभाग की तरफ से तालाब निर्माण का काम चल रहा था.

वर्दीधारी नक्सली ने दिनेश सिंह के तालाब निर्माण स्थल पर पहुंच पूछा कि जेसीबी किसकी व कहां की है. इसके बाद नक्सलियों ने ट्रैक्टर चालक भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता की पिटाई करते हुए ट्रैक्टर व जेसीबी की टंकी से डीजल निकाल जेसीबी समेत तीन ट्रैक्टर पर छिड़क आग लगा दी. आग लगने से बिना नंबर की जेसीबी पूरी तरह जल कर खाक हो गयी. जबकि दो ट्रैक्टर (जेएच-3डी-9283) व (जेएच-03एन-2329) को आंशिक क्षति हुई, जबकि एक अन्य ट्रैक्टर में आग नहीं लग सके. जेसीबी गढ़वा के धुरकी के अजीत कुमार गुप्ता की है. जबकि ट्रैक्टर गारू के कबरी के संतोष प्रसाद व कोटाम के मुखिया सुधराम उरांव का है. घटना के बाद आसपास के गांवों के ग्रामीणों के अलावा अन्य चल रहे कार्यों के संवेदक व कर्मी में दहशत है. इस संबंध चालक भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने गारू थाना में चार वर्दीधारी नक्सलियों समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमे तीन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

घटना के बाद पुलिस ने तेज किया अभियान: महुआडाबर में नक्सलियों ने बुधवार को अपराह्न करीब सवा चार बजे घटना को अंजाम दिया. इस दिन पूर्वाह्न में महुआडाबर से लगे आसपास के क्षेत्रों मे नक्सलियों के विरुद्ध कोबरा, सीआरपीएफ व आइआरबी आदि पुलिस बलों द्वारा अभियान चलाया गया. पुलिस बल के कोटाम साल्वे की ओर निकलते हथियार से लैस वर्दीधारी नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया व फायरिंग की. घटना के एक घंटे बाद तत्काल थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने घटनास्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. घटना के बाद लातेहार एसपी प्रशांत आनंद के निर्देशानुसार महुआडाबर से सटे चांपी-चिरैया, बारीबांध, डाड़ीछापर आदि गांवों से सटे जंगलों व पहाड़ों में नक्सलियों के ठिकानों पर छापामारी अभियान तेज कर दिया है.
एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणों से की पूछताछ
चालक भुनेश्वर प्रसाद गुप्ता ने चार वर्दीधारी नक्सलियों समेत छह पर करायी प्राथमिकी
ग्रामीणों ने पुलिस पर पिटाई करने का लगाया आरोप
घटना के आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई की. पुलिस पिटाई से आहत ग्रामीण वीरेंद्र बृजिया, अरविंद नगेसिया, अजय बृजिया, भुकुद उरांव ने बताया कि पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर लात-जूता से मारपीट करने का आरोप लगाया. उनलोगों ने कहा कि नक्सलियों को बुला कर घटना करवाते हो. मारपीट से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें