13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली क्षेत्रों में योजनाओं को संचालित करें: डीसी

लातेहार : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में एससीए की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि योजनाओं की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब योजना का लाभ गांव एवं ग्रामीणों को मिलेगा. ग्रामीणों के मन में जिला प्रशासन के […]

लातेहार : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में एससीए की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि योजनाओं की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब योजना का लाभ गांव एवं ग्रामीणों को मिलेगा. ग्रामीणों के मन में जिला प्रशासन के प्रति एक सकारात्मक सोच उत्पन्न हो, इसका हमें प्रयास करना है. बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में उग्रवाद व नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण, स्वास्थ्य शिक्षा, कौशल विकास योजनाओं को संचालित करने का निर्देश दिया गया. पुलिस पिकेट क्षेत्रों में सड़क बनाने, स्वास्थ्य केंद्र खोलने, शिक्षा के स्तर को सुधारने को लेकर उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश जारी किये. इस दौरान उन्होंने बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्र बारेसाढ़ से तिसिया पथ निर्माण एवं सड़क निर्माण के दौरान पड़ने वाले पुल निर्माण कार्य को सर्वे कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त श्री कुमार ने गांवों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता को दिया. जबकि पानी व्यवस्था गांव के ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए सोलर सिस्टम का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें