13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया से दो बच्चों की मौत

गारू. प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र लाटू गांव के ग्रामीण मलेरिया से ग्रसित है. मंगलवार को यहां मलेरिया से दो बच्चों की मौत हो गयी. इनमें लाटू के दीपक उरांव की पांच वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी व ललन मुंडा शामिल है. ज्ञात हो कि गांव में मलेरिया के मद्देनजर गत दिनों सीआरपीएफ 118 कंपनी के समादेष्टा […]

गारू. प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र लाटू गांव के ग्रामीण मलेरिया से ग्रसित है. मंगलवार को यहां मलेरिया से दो बच्चों की मौत हो गयी. इनमें लाटू के दीपक उरांव की पांच वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी व ललन मुंडा शामिल है. ज्ञात हो कि गांव में मलेरिया के मद्देनजर गत दिनों सीआरपीएफ 118 कंपनी के समादेष्टा वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर सीआरपीएफ द्वारा चिकित्सा कैंप लगा कर दर्जनों ग्रामीणों की जांच कर दवा दी गयी थी.

सीआरपीएफ के समादेष्टा श्री सिंह ने बताया कि चिकित्सा व दवा के अभाव में दो की मौत हो गयी है. गांव में कैंप कर रहे सीआरपीएफ अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त दवा नहीं होने से लोगों का समुचित इलाज नहीं कर पा रहे है. फिलवक्त एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मलेरिया से प्रभावित है. उन्होंने प्रभात खबर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग से अविलंब कैंप लगाये जाने की मांग की है.

लाटू गांव गारू प्रखंड मुख्यालय से 50 किमी दूर नक्सलियों के पनाहगार बूढा पहाड़ के नजदीक जंगलों व पहाड़ों से घिरा हुआ है, जहां चिकित्सा व्यवस्था नगण्य है. गांव के लोग भगवान भरोसे रहते है. दुरूह व सुदूरवर्ती क्षेत्र होने से ग्रामीण शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था से वंचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें