चंदवा : कोल ट्रांसपोर्टिंग के लिए सड़क बनाने के विरोध में जमीरा पंचायत अंतर्गत रक्सी के सरना के समीप मंगलवार को ग्राम प्रधान सीतमोहन मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में भूमि रैयत व प्रभावित होने वाले बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से नवनिर्मित कोल साइडिंग चांपी लोहरदगा तक कोयला ढोने के लिये सड़क बनाने के लिए कोई भी रैयत अपनी जमीन नही देंगे. कोयला के परिवहन से होने वाले प्रदूषण, दुर्घटना समेत अन्य उत्पन्न होने वाले समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. गांव के लोगो ने जमीन नहीं देने तथा सड़क बनाने के लिए कोल कंपनी द्वारा कराये गये सर्वे वाले पथ में परिवहन नहीं करने देने का निर्णय लिया गया. बैठक में ग्राम प्रधान श्री मुंडा के अलावा कुशेशवर यादव, आशीष सिंह, मनीजर उरांव, अनुरोध कुजूर, दिलेशर उरांव, किशन उरांव, रमेश यादव,अवध प्रजापति, देवकुमार सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.