लातेहार. अति प्राचीन शिव मंदिर भूमि मामले में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को शिव मंदिर स्थित विवाह मंडल में शिव लोक सेवा संस्थान एवं आम लोगों की एक बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई.
बैठक के उपरांत भूमि दानदाताओं के वंशजों ने मंदिर परिसर से सटे मंदिर के सेवक बालदेव गंझू की झुग्गी झोपड़ी को उखाड़ कर फेंक दिया, जिससे वहां आक्रोश हो गया. इससे पहले बैठक में भूमि दानदाता रतन साव के वंशजों ने सपरिवार भाग लिया. बैठक में दानदाताओं के वंशजों ने कहा कि मंदिर जिस भूमि पर अवस्थित है, उससे छेड़छाड़ नहीं की जायेगी. लेकिन शेष भूमि, कुलबूत एवं बाग बगीचों पर उनका दावा कायम रहेगा, यदि ऐसा नहीं होता है तो अदालती आदेश का अपमान होगा.
श्री अग्रवाल ने कहा कि आपसी सहमति से इसका निराकरण अगली बैठक में निकाला जायेगा. पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि पीसीसी सड़क के दक्षिणवर्ती भूमि पर भू-दान दाताओं के वंशजों ने अपना दावा पेश नहीं करने का लिखित एकरार किया था, जो नागेंद्र पाठक ने अदालत में पेश किया था. इसलिए इस भूमि पर पुन: दावा गलत है. बैठक में बजरंग देव सेवा संस्थान के पुजारी त्रिभुवन पांडेय, महिला भाजपा जिला अध्यक्ष शीला देवी एवं महामंत्री सुकन्या देवी ने छठ पूजा के बाद आम बैठक बुलाने की बात कही.