13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती ट्रेन से शिक्षिका का पर्स छीना

प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिनभर भटकती रही महिला शुक्रवार की दोपहर बरकाकाना रेल थाना में दर्ज कराया सनहा चंदवा : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नगर उंटारी (गढ़वा) की सहायक शिक्षिका राजकुमारी देवी का पर्स गुरुवार की रात चलती ट्रेन में टोरी रेलवे स्टेशन पर से अज्ञात लोगों ने छीन ली. पर्स में फोन, नकद, […]

प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिनभर भटकती रही महिला
शुक्रवार की दोपहर बरकाकाना रेल थाना में दर्ज कराया सनहा
चंदवा : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नगर उंटारी (गढ़वा) की सहायक शिक्षिका राजकुमारी देवी का पर्स गुरुवार की रात चलती ट्रेन में टोरी रेलवे स्टेशन पर से अज्ञात लोगों ने छीन ली. पर्स में फोन, नकद, चेकबुक, एटीएम कार्ड, पेन व वोटर कार्ड समेत कई जरूरी कागजात थे.
इसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए महिला को पूरे दिन मशक्कत करनी पड़ी. इतना ही नहीं बरकाकाना जीआरपी रेल थाना में आकर पीड़ितों को सनहा दर्ज करानी पड़ी. पीड़ित परिवार ने आवेदन में कहा है कि वह गढ़वा रोड स्टेशन से बीडी सवारी गाड़ी (डाउन) पर सवार हुई. उसे बरकाकाना जाना था. वहां से उसे जरूरी काम हेतु सचिवालय (रांची) जाना था.
रात करीब 11.30 बजे टोरी रेलवे स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली, पहले से घात लगाये अज्ञात लोगों ने खिड़की से शिक्षिका का पर्स छीन लिया.
चेन पुलिंग कर शिक्षिका के पुत्र अनुज कुमार ने रेल रोक स्टेशन पर पर्स छिनतई की जानकारी दी. इसके बाद शिक्षिका व उसके पुत्र ने किसी प्रकार रात स्टेशन पर काटी. आरपीएफ टोरी थाना में भी मामले की जानकारी दी. शुक्रवार की तड़के टोरी आरपीएफ के जवान ने उन्हें जीआरपी बरकाकाना थाना जाने की सलाह दी.
इसके बाद भुक्तभोगी ट्रेन पकड़ कर बरकाकाना गयी. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर सनहा दर्ज कराया. लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक चोरी गये मोबाइल की घंटी बज रही है. पुलिस मदद करें, तो कागजात की बरामदगी हो सकती है. ज्ञात हो कि इन दिनों टोरी स्टेशन परिसर अनैतिक कार्यों का अड्डा बन गया है. आरपीएफ जवानों पर अवैध वसूली की बात भी उठ रही है.
लूट व छिनतई जीआरपी के जिम्मे: इंस्पेक्टर
गुरुवार की रात रेलवे स्टेशन परिसर से पर्स छिनतई मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर रामेश्वर मांझी ने कहा कि लूट व छिनतई का मामला जीआरपी का है. रेल संपत्ति की रक्षा व सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है. ऐसे में उनका मामला जीआरपी थाना में ही दर्ज होगा. पीड़ितों को बेवजह दौड़ाया नहीं गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें